Friday, March 4, 2016

Election news. 4 March 2016

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान


नई दिल्ली. इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। पश्चिम बंगाल और असम में 4 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी। तमिलनाडु, केरल और यूनियन टेरेटरी पुडुचेरी में 16 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 19 मई को आएंगे।

पश्चिम बंगाल में 4, 11, 17, 21, 25, 30 अप्रैल और 5 मई को वोट डाले जाएंगे।
असम में 4 और 11 अप्रैल को वोटिंग होगी।
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक साथ 16 मई को वोटिंग होगी।



No comments:

Kuch deen ki Zaroori Baten

1> सुबह के वक्त सोना रिज्क को रोकता है" """"""""""""""...